पिथौरागढ़, अगस्त 25 -- पिथौरागढ़। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने हल्द्वानी एसटीएच मेडिकल कॉलेज में तैनात कर्मचारियों को वेतन जारी न होने पर रोष जताया। सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर मुनस्यारी तक उपनल कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि लंबे समय से वेतन न मिलने से कर्मियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा कि अगर शीघ्र वेतन जारी नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...