हल्द्वानी, अप्रैल 14 -- - सकड़ चौड़ीकरण के बाद किनारों पर लगेंगे पेड़ - जिला प्रशासन ने जारी किया एक करोड़ का बजट - पुराने पेड़ों को हटाने से गर्मी में छांव को तरस रहे राहगीर हल्न्द्वानी, संवाददाता। शहर में सड़क किनारे गायब हुई पेड़ों की छांव फिर से लौटेगी। सड़क चौड़ीकरण के बाद छायादार पेड़ लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। नगर निगम ने पेड़ लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे गर्मी के दौरान लोगों को छांव मिलने से राहत मिलेगी। शहर में बढ़ रहे वाहनों के दबाव को कम करने के लिए सड़क और चौराहों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए दशकों से मौजूद पेड़ों को हटाया गया है। जिससे तेज गर्मी के दौरान सड़क पर कहीं भी छांव मिलना लोगों के लिए मुश्किल बना हुआ है। इसके लिए जिम्मेदार विभागों के पेड़ हटाने पर लोगों मे...