हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी। हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 'श्री शिव गंगा उत्सव' में हल्द्वानी की 10 वर्षीय वेदश्री पंत ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। वेदश्री ने अर्धशास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और शास्त्रीय गायन में द्वितीय स्थान हासिल कर हल्द्वानी का नाम रोशन किया। वेदश्री सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम में कक्षा 5 की छात्रा हैं। वे अपनी गायन की शिक्षा शुभनाद संगीत विद्यालय में गुरु श्री पंकज आर्य से और कथक नृत्य की शिक्षा 'लयांजलि' में युवा कथक नृत्यांगना वेदांती जोशी से प्राप्त कर रही हैं। इससे पहले भी वेदश्री कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्हें तमिलनाडु में गायन और नृत्य के लिए प्रतिष्ठित गांधी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस...