हल्द्वानी, सितम्बर 11 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। ज्ञानेश्वरी प्रकाशन की ओर से आयोजित भव्य साहित्य प्रज्ञा सम्मान समारोह में हल्द्वानी की लेखिकाओं व कवयित्रियों भारती भट्ट 'भानु तथा सुमन बर्गली को उनके विशिष्ट साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 'एक चिट्ठी भारत मां के नाम विषय पर प्रस्तुत उनकी प्रभावशाली रचनाओं के साथ-साथ निरंतर साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रदान किया गया। मुजफ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ साहित्यकारों और रचनाकारों ने दोनों लेखिकाओं की रचनाओं को केवल शब्दों का संकलन न मानकर, उन्हें समाज को जागरूक करने और नई दिशा देने वाली प्रेरक रचनाएं बताया। समारोह के दौरान संस्थापक आकाश मालिया ने दोनों साहित्यकारों को सम्मानपत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। सुमन बर्गली ने अब तक...