हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- हल्द्वानी। कटक ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हल्द्वानी की रितिका जोशी ने रजत पदक जीत उत्तराखंड का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में 29 राज्यों और विभिन्न यूनिटों की टीमों, जिसमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ और सर्विसेज की टीमें ने हिस्सा लिया था। रितिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच दुर्गेश परिहार व जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत और उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल को दिया। रितिका इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...