हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड की फैशन डिजाइनर रश्मि सिंह ने अपनी प्रतिभा से न्यूयॉर्क फैशन वीक 2025 में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी कलेक्शन क्रिस्टल और ब्लू थीम पर आधारित संरचित डिज़ाइनों के साथ इस प्रतिष्ठित मंच पर हिस्सा लिया। रश्मि सिंह ने हल्द्वानी के दुर्गा सिटी में अपना पहला डिजाइनर स्टूडियो अकीरा खोला था, जहां से उनके रचनात्मक सफर की शुरुआत हुई। न्यूयॉर्क में उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि हल्द्वानी का टैलेंट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेर सकता है। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। रश्मि सिंह की सफलता ने स्थानीय युवाओं को भी प्रेरित किया है कि वे अपने सपनों को बड़े मंचों पर प्रस्तुत करने से न हिचकें। यह सफलता उत्तराखंड के फैशन उद्योग के लिए नए अव...