हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी की फैशन डिजाइनर रश्मि सिंह ने अपनी प्रतिभा से न्यूयॉर्क फैशन वीक 2025 में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी कलेक्शन क्रिस्टल और ब्लू थीम पर आधारित संरचित डिज़ाइनों के साथ इस प्रतिष्ठित मंच पर हिस्सा लिया। रश्मि ने हल्द्वानी में भी अपना डिजाइनर स्टूडियो खोला है, जहां से उनके रचनात्मक सफर की शुरुआत हुई। उनकी सफलता ने स्थानीय युवाओं को भी प्रेरित किया है कि वे अपने सपनों को बड़े मंचों पर प्रस्तुत करने से न हिचकें। यह सफलता उत्तराखंड के फैशन उद्योग के लिए नए अवसर पैदा करेगी और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...