हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी। भारतीय युवा कांग्रेस ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हल्द्वानी की मीमांक्षा आर्या को राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। हल्द्वानी कुसुमखेड़ा निवासी मीमांक्षा युवा कांग्रेस की निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। मीमांशा ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव लड़कर की थी। इसके बाद उन्होंने एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस में लगातार विभिन्न दायित्व निभाए। मीमांशा ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व और विश्वास का प्रतीक है और वह इसे पूरी निष्ठा और गरिमा से निभाते हुए कांग्रेस को और मजबूत बनाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, युकां के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का...