हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी की प्रीति सिंह नीट में शानदार प्रदर्शन हल्द्वानी। बाल संसार इंटर कॉलेज की छात्रा प्रीति सिंह ने नीट-2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। उनको वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में एमबीबीएस कोर्स के लिए सीट आवंटित हुई है। प्रीति ने वर्ष 2023 में उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 79 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने बिना कोचिंग के घर पर ही रहकर नीट की तैयारी की। प्रधानाचार्या गंगा तिवारी ने प्रीति की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उप प्रधानाचार्या दीपा जोशी, शिक्षक हरीश उपाध्याय ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...