हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी। देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हल्द्वानी हॉस्टल की टीम (महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्र) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हल्द्वानी हॉस्टल के कोच किशोर पाल ने बताया कि सेमी फाइनल में हल्द्वानी की टीम ने डीएवी स्कूल (देहरादून हॉस्टल) को हरा कर फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई का फाइनल स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के साथ खेला जाएगा। विजेता टीम अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप फाइनल में हिस्सा लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...