हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी-काठगोदाम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सेंटरों में औचक छापेमारी की। इस दौरान अनियमितताएं मिलने पर एएचटीयू ने छह स्पा सेंटरों पर चालानी कार्रवाई की। जबकि एक को मौके पर ही बंद करा दिया। चालान के बाद स्पा सेंटर के संचालकों को सख्त हिदायत दी है। रविवार को एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर प्रभारी एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकंग यूनिट मंजू ज्याला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तमाम अनियमितताएं मिलीं। कोतवाली क्षेत्र के चार स्पा सेंटरों पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। चालान का कारण सेंटरों के विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण न होना, ग्राहक व कर्मियों की आईडी का सत्यापन नहीं करना र...