हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखण्ड परिवहन निगम मुख्यालय ने शुक्रवार को हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी समेत पांच अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए। प्रबन्ध निदेशक रीना जोशी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार मुख्यालय में तैनात विपिन काला, काठगोदाम डिपो के धर्मानन्द जोशी, हल्द्वानी डिपो से इन्द्रा भट्ट, हरिद्वार डिपो से मुकेश रानी और पर्वतीय डिपो से ललित भट्ट को पदोन्नत कर क्रमश: निगम मुख्यालय, अल्मोड़ा डिपो, रुद्रपुर डिपो, ग्रामीण डिपो और ऋषिकेश डिपो में तैनात किया गया है। निर्देश दिया गया है कि सभी प्रोन्नत कार्मिक एक सप्ताह के भीतर अपने नए कार्यस्थल पर कार्य ग्रहण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...