हल्द्वानी, जुलाई 15 -- हल्द्वानी। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों ³ने मंगलवार को हल्द्वानी और भीमताल-भवाली मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर 79 वाहनों के चालान काटे और एक वाहन सीज किया। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, नंदन रावत की टीमों ने विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी, मैक्सी, बस, ट्रक, ऑटो, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल, कार आदि वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...