हल्द्वानी, जनवरी 3 -- हल्द्वानी और भवाली को मिलीं जीपीएस-सीसीटीवी से लैस बसें - हल्द्वानी रोडवेज डिपो गंगोलीहाट के चलाएगा नई बसें - हल्द्वानी आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के बाद होगा नियमित संचालन हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नव वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इनमें हल्द्वानी, भवाली और रानीखेत डिपो के लिए स्वीकृत दो-दो बसें शुक्रवार को पहुंच गईं। जीपीएस और सीसीटीवी से लैस ये बसें पहाड़ी मार्गों पर यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और आरामदायक सफर का अनुभव कराएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई 100 नई बसों में से हल्द्वानी, भवाली और रानीखेत डिपो के लिए स्वीकृत दो-दो बसें शुक्रवार सुबह देहरादून से हल्द्वानी रोडवेज डिपो पहुंच गईं। ये 37 सीटर अत्याधुनिक बस...