हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के अंतर्गत हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी और पिथौरागढ़-मुनस्यारी- पिथौरागढ़ हेली सेवाओं का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। दोनों नए हवाई रूटों का किराया 2500 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। पिथौरागढ़-मुनस्यारी का सफर 15 मिनट, जबकि हल्द्वानी-अल्मोड़ा के बीच सफर 20 मिनट में पूरा होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अल्मोड़ा और मुनस्यारी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व पर्यटन दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण नगर हैं। पहले जहां सड़क मार्ग से इन स्थानों तक पहुंचने में घंटों लगते थे, अब यह यात्रा कुछ ही मिनटों में पूरी हो सकेगी। हेली सेवा से हल्द्वानी से अल्मोड़ा के बीच 3-4 घंटे का सफर घटकर 20 मिनट और पिथौरागढ़ से मुनस्यारी का सफर 5-6 घंटे से घटकर 1...