हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। नवीन मंडी से यूओयू की ओर जाने वाली सड़क में एक कार अनियंत्रित होकर बारिश के बीच उफान में आए नहर में जा समाई। इस हादसे में दो दिन के नवजात, उसके पिता समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका एसटीएच में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बरा, किच्छा यूएस नगर निवासी परिवार में एक गर्भवती महिला ने सोमवार को नवजात को जन्म दिया था। बुधवार को महिला के पति, मां, जेठ कार से उसे और नवजात को डिस्टार्च करके घर ले जाने आए थे। एसटीएच से सुबह सात बजे पूरा परिवार कार में सवार होकर किच्छा की ओर निकला। पांच सौ मीटर आगे चलते ही फायर स्टेशन के सामने मोड़ के पास कार यूके 06 एक्स 8728 अनियंत्रित होकर उफान पर आई नह...