हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे टांडा जंगल में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव हल्द्वानी निवासी कारोबारी का बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टिक मामला आत्महत्या का पुलिस को प्रतीत हो रहा है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर स्थिति देखी गई। प्रारंभिक पड़ताल के बाद मृतक की शिनाख्त कौशल कुमार सती के रूप में हुई है। जो जज फार्म, हल्द्वानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...