हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। लालकुआं तहसील में अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों व प्रॉपर्टी डीलर की मौत के साथ ही हल्द्वानी तहसील में निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर लालकुआं, हल्द्वानी व धारी के तहसीलदारों का तबादला किया गया है। मामले में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी के हस्ताक्षर से स्थानांतरण आदेश जारी किया है। लालकुआं के तहसीलदार कुलदीप पांडे को हल्द्वानी भेजा गया है वहीं हल्द्वानी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट का स्थानांतरण धारी तहसील में किया है। धारी की तहसीलदार पूजा शर्मा को लालकुआं का तहसीलदार बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...