नैनीताल, अक्टूबर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल हॉकी एकेडमी की अखिल भारतीय 5-ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को 10 लीग मुकाबले खेले गए। जिनमें देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, यूपी पुलिस, भिलाई, कोलकाता और बिहार ने जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में देहरादून ने आंबेडकर नगर को 3-1, दूसरे मुकाबले में हरिद्वार ने गया (बिहार) को 3-2, तीसरे मुकाबले में हल्द्वानी ने गोरखपुर को 2-0, चौथे मुकाबले में नैनीताल ने बनारस को 8-0, पांचवे मुकाबले में यूपी पुलिस ने कोलकाता को 5-1, छठे मुकाबले में भिलाई ने चंद्रपुर महाराष्ट्र को 4-0 से हराया। सातवां मुकाबला देहरादून और यूपी पुलिस के बीच 1-1 व आठवां मुकाबला हरिद्वार और भिलाई के बीच 2-2 की बराबरी पर रहा। नौंवें मुकाबले में कोलकाता ने आंबेडकर नगर को 3-2 और दसवें मुकाबले में गय...