बिजनौर, मई 1 -- आईसीएसई तथा आईएससी बोर्ड द्वारा वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें नगर के विद्यालय सेंट मेरीस कॉवेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियो का पूरा ध्यान परीक्षा परिणाम की ओर केन्द्रित हो जाता है और तभी से वे बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। 30 अप्रैल को उनका यह इंतजार समाप्त हुआ और परिक्षा परिणाम देखकर उनके चेहरे खिल उठे। कक्षा 10 में विद्यार्थी वंशिका चौहान ने सर्वाधिक 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, वहीं शिवि गुप्ता ने 93.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर अपनी पकड़ बनाई तथा अक्षत शर्मा व आर्या मारवाड़ी ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर अपनी पकड़ बनाई। वहीं दूसरी और कक्षा 12 से हर्ष प्रताप ने 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा ...