बिजनौर, अगस्त 14 -- विधायक ओम कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट करते हुए विभिन्न प्रस्ताव देते हुए विकास कार्यों को शीघ्र कराए जाने की मांग की। उन्होंने बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान से अवगत कराया। साथ ही हल्दौर तहसील को लेकर भी चर्चा करते हुए सीमांकन पूर्ण कर भवन निर्माण कराए जाने की मांग की। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भेंट करते हुए नहटौर विधायक ओमकुमार ने विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न प्रस्ताव उनके समक्ष रखे। उन्होंने हल्दौर तहसील का सीमांकन पूर्ण कर भवन निर्माण कराए जाने, जल भराव के कारण फसलों के हुए नुकसान के बारे में भी चर्चा की गई। नहटौर से बल्लाशेरपुर, ज्ञानपुर, भुरापुर, हुरनंगला से नगीना चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराये जाने एवं नेशनल हाईवे 734 पुरैनी से सैदपुरी, नैनपुरा सराय होते हुए ब...