बिजनौर, मई 14 -- लुधियाना से लखनऊ जा रहें एक कंटेनर को तमंचे के बल पर लूटने की सूचना मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। चालक के पिता ने हल्दौर पुलिस पर पांच दिन से पुत्र को हिरासत में रखने का आरोप लगाया था। पुलिस लूट की घटना को फर्जी बता रही है। पुलिस का कहना है कि कंटेनर राजस्थान में उसके मालिक के पास है। जिसे बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य के यमुनानगर निवासी चालक गुरबचन सिंह सोनू करीब छह दिन पूर्व लुधियाना से एक कंटेनर में केमिकल पाउडर लादकर लखनऊ जा रहा था। चालक गुरबचन सिंह सोनू सुमालखेड़ी के एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका। कुछ देर बाद चालक वाहन लेकर नूरपुर की ओर चल दिया। आरोप है कि होटल से करीब 10 किमी दूर एक कार सवार लोगों ने कंटेनर को रोक लिया। कार में करीब छह लोग सवार थे। चालक ने वाहन जांच अधिकारी समझते हुए वा...