बिजनौर, अप्रैल 19 -- बिजनौर। एसपी अभिषेक झा ने चांदपुर में तैनाती के दौरान एक युवक को गलत तरीके से जेल भेजने के मामले में हल्दौर एसओ पुष्कर मेहरा व चांदपुर में तैनात दरोगा जोगिंदर सिंह तेवतिया को निलंबित कर दिया है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार को हल्दौर थाने की कमान सौंप गई है। पुष्कर मेहरा पर चांदपुर एसओ रहने के चांदपुर थाने में तैनाती के दौरान एसओ पुष्कर मेहरा ने नजीबाबाद निवासी एक युवक को युक्ति के अपहरण का प्रयास छेड़छाड़ के मामले में 9 अप्रैल को पेट्रोल पंप से गिरफ्तार दिखाकर चालान कर दिया था। युवक के पिता ने मामले की शिकायत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डीआईजी मुरादाबाद से की थी। डीआईजी के निर्देश पर एसपी अभिषेक झा ने मामले की जांच एसपी देहात विनय कुमार सिंह को सौंपी थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई थी। एसपी देहात ...