पौड़ी, नवम्बर 8 -- नैनीडांडा के हल्दूखाल में आयोजित रामलीला मंचन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रामलीला मंचन को लेकर क्षेत्र में उत्साह बना हुआ है। मंचन शुरू होते ही पूरा वातावरण धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से भर उठा। रामलीला मंचन में राम की भूमिका में हिमानी गौड़, लक्ष्मण की भूमिका में प्रियांशी बिष्ट तथा सीता की भूमिका में निशा ने अपने सशक्त अभिनय, प्रभावी संवादों और सुंदर अभिव्यक्तियों से दर्शकों का मन मोह लिया। उनके अभिनय के दौरान कई बार पंडाल दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रामलीला समिति द्वारा सजाया गया मंच, आकर्षक प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि प्रबंधन और पारंपरिक वेशभूषा भी आकर्षण का केंद्र रही। रामलीला मंचन में 'सीता स्वयंवर', 'राम-लक्ष्मण संवाद' और 'जनकपुर आगमन' जैसे दृश्य आकर्षण रहे। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में...