फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठे हैं। मरीजों और तीमारदारों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में परोसी जा रही दाल पानी जैसी पतली होती है, जिसे केवल हल्दी डालकर पीला रंग दिया जाता है। सब्जी का स्वाद फीका और गुणवत्ता बेहद निम्न स्तर की बताई जा रही है, जबकि रोटियां हल्की और कई बार कच्ची या जली हुई परोस दी जाती हैं। इसी का एक उदाहरण सोमवार को सामने आया, जब परोसी गई पानी वाली दाल की तस्वीर मरीजों के परिजनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए हैं। भोजन की शिकायतें नई नहीं हैं। अस्पताल में रोज भर्ती रहने वाले मरीजों के परिजन बताते हैं कि अस्पताल के निर्धारित मेन्यू में पौष्टिक और संतुलित भोजन की व्यवस्था है, लेकिन सर्वाधिक खिलाया जाता है पतली दाल, उबलती सब्जी और नमक रोटी। चु...