अररिया, मई 27 -- शहर के वार्ड संख्या 11,फैंसी मार्केट की घटना, मामला दर्ज चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद फारबिसगंज, एक संवाददाता। फ़ारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 11, फैंसी मार्केट स्थित नीतीश जयसवाल के घर से अज्ञात चोरों ने हल्दी मटकोर के दिन घर में एक बैग में रखे 15 हज़ार रुपए नगद सहित लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर व एक मोबाईल चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित नीतीश जयसवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में गृहस्वामी ने कहा कि हल्दी मटकोर के दिन घर के सभी सदस्य व्यस्त थे,इसी बीच देर संध्या करीब 8 बजे घर में प्रवेश कर बैंग का ताला तोड़कर उसमें रखे 15 हज़ार रुपए सहित सोना का मंगलसूत्र, झुमका,अंगूठी सहित एक कीमती मोबाइल आदि चुराकर फरार हो गया। खास बात की चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कै...