नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और आप में से कई नई ब्राइड्स भी बनने वाली होंगी। अब क्योंकि आप 2025 की ब्राइड हैं, तो उस हिसाब से खुद को स्टाइल भी करना होगा। इसलिए वही पुराने रंग, डिजाइन और बेसिक स्टाइल छोड़िए और जानिए नया ब्राइडल ट्रेंड क्या है। आज हम आपके हल्दी आउटफिट की बात करेंगे। इसके लिए वही घिसपिटा येलो आउटफिट छोड़िए और कुछ नए और हटके कलर कॉम्बिनेशन ट्राई कीजिए। 2025 में कौन से कलर कॉम्बिनेशन ट्रेंड में हैं, ब्राइडल स्टाइलिस्ट इशना ने इस बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है। तो चलिए जानते हैं आपके लिए किस कलर का हल्दी आउटफिट बेस्ट रहेगा।येलो और पाउडर ब्लू का कॉम्बिनेशन ट्राई करें अगर आप हल्दी वाले दिन येलो आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो इसके साथ पाउडर ब्लू का कॉम्बिनेशन ट्राई करें। ये काफी ट्रेंडी और ...