नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- हल्दी सेरेमनी शादी से जुड़ी एक बहुत इंपोर्टेंट रस्म है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के पारंपरिक उबटन बनाकर लगाई जाती है। ये उबटन आमतौर पर हल्दी, चंदन, बेसन आदि को मिलाकर बनाई जाती है। शादी के एक दिन पहले या उसी दिन उबटन लगाई जाए, तो चेहरे पर एक पीलापन रह जाता है, जो फोटोज में अच्छा नहीं लगता। इससे फेस पर कई बार रेडनेस भी हो जाती है और मेकअप भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में आजकल की ब्राइड्स एक नया ट्रेंड फॉलो कर रही हैं, जिसमें पीली उबटन की जगह पिंक उबटन इस्तेमाल हो रही है। स्किनकेयर कंसल्टेंट निपुण कपूर ने इस ट्रेंड के बारे में बताया है और साथ ही इस पिंक उबटन को बनाने का तरीका भी शेयर किया है। आइए जानते हैं।पीली उबटन की जगह ब्राइड्स चुन रहीं पिंक उबटन निपुण कपूर बताती हैं 2025 की ब्राइड्स ट्रेडिशनल पीली उबटन की जगह पिंक रोज उ...