नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी ना सिर्फ अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री और लाइफस्टाइल की वजह से फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है, बल्कि उनका पेरेंटिंग का अंदाज भी बाकी लोगों से बेहद जुदा और हेल्दी है। बड़े स्टार्स होने के बावजूद, शाहिद-मीरा अपने बच्चों (मीशा और जैन) की परवरिश बेहद देसी अंदाज में करते हैं। ग्लेमर की चकाचौंध से दूर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपनी पेरेंटिंग में सादगी और भारतीय परंपराओं को प्राथमिकता देते हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इस बात को अच्छी तरह मानते और समझते हैं कि एक स्वस्थ जीवनशैली की शुरुआत हमेशा रसोई से ही होती है। जहां आजकल के बच्चे गैजेट्स और जंक फूड में खोए रहते हैं, वहीं शाहिद-मीरा ने बच्चों के लिए 'डिजिटल डिटॉक्स' का कड़ा नियम बनाया है, ताकि वे स्क्रीन में खोने के बजाय बाहर खेलें और प्...