बरेली, जुलाई 8 -- मीरगंज, संवाददाता। हल्दी खुर्द में सोमवार को दो पक्षों में हुए संघर्ष में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर 21 लोगों के खिलाफ धारदार हथियार, लाठी डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। हल्दी खुर्द गांव के अनवर अली की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मंगलवार की सुबह विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अनवर अली का आरोप है सोमवार की सुबह वह घर पर थे। अचानक आरोपियों ने धारदार हथियार, लाठी एवं डंडों से हमला कर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। हमले में शाकिर अली, बाबू, साबिर एवं मोवीन घायल हो गए। पुलिस ने अनवर की तहरीर पर जाबिर, मुन्ने, नासिर, सादिक, साबिर, आशिक, बाबू उर्फ शाकिब अली, राशिद, आशिश, आमिर, बाबू, साबुआ, खालिद, मुजाह...