बागपत, जून 23 -- यूपी के बागपत में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। प्रेमिका के भाई की हल्दी की रस्म चल रही थी, उसी दौरान वह पहुंच गया। घर वालों को भनक लगी तो प्रेमी को घेरकर उसे बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे में युवती को भी बंद कर दिया। इसके बाद लड़की के घर वालों ने प्रेमी की पिटाई करके उसके सिर से आशिकी का भूत उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया और उसे कोतवाली लेकर पहुंची। रात में ही घायल युवक को सीएचसी पर उपचार दिलवाया गया। घायल युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसमें युवक रस्सियों से बंधा जमीन पर पड़ा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं ...