बागपत, जून 24 -- शहर के एक मोहल्ले में रविवार की रात हल्दी की रस्म पहुंचे युवक को परिजनों ने रस्सियों से बांधकर लाठी-डंड़ों से जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया और उसे कोतवाली लेकर पहुंची। रात में ही घायल युवक को सीएचसी पर उपचार दिलवाया गया। घायल युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसमें युवक रस्सियों से बंधा जमीन पर पड़ा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जाता है कि शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक के पड़ौस में ही रहने वाली युवती के साथ प्रेम संबंध बने हुए है। गत दिवस प्रेमिका के भाई की हल्दी की रस्म अदा हो रही थी। बताया जाता है कि इसी बीच युवक अपनी प्रेमिका स...