हमीरपुर, नवम्बर 22 -- बिवांर, संवाददाता। शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई महिला के साथ हल्दी रस्म के कार्यक्रम के दौरान चार युवकों ने अभद्रता कर मारपीट की और पर्स छीन लिया। महिला का सोने का लॉकेट टूटकर गिरकर खो गया। परिजनों के साथ आई महिला ने चारों युवकों के खिलाफ थाना में तहरीर दी। पुलिस चारों युवकों की तलाश में लग गई है। बिवांर थाना के लोदीपुर गांव की अंगूरी पत्नी राजेश कुमार प्रजापति ने थाना में तहरीर देकर बताया कि बहन की ससुराल के अतरार गांव में होने पर शुक्रवार को रात में उसकी पुत्री की शादी थी। रात में हल्दी की रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। शराब की नशा में बहन के परिवार के चार युवक राजू, मुन्ना, कामता, धनीराम आ गए। चारों युवक नशे में महिला के साथ अकारण अभद्रता करने लगे। विरोध किए जाने पर चारों युवकों ने महिला के साथ मारपीट कर उसक...