मऊ, मई 15 -- मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले में बुधवार की शाम एक हल्दी समारोह के दौरान आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ युवक पहुंचकर जमकर हंगामा किए। हंगामा के दौरान हुए ईंट-पत्थर भी चले। इसमें चार पहिया वाहन और खिड़कियों के शिशें टूट गए। हंगामा और उत्पात करने के बाद मनबढ़ भाग निकले। घटना के बाबत पूर्व सैनिक जनार्दन कुमार ने बताया कि आधा दर्जन से लोगों ने हंगामा करते हुए मारपीट और छेड़खानी का प्रयास किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...