उन्नाव, जून 16 -- उन्नाव। आम बागवान अब अपने बाग में हल्दी की पैदावार करेंगे। किसने की आए बढ़ाने को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा में किसानों को हल्दी का बीज वितरित किया गया। जहां डॉ अर्चना सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों को हल्दी की खेती से जोड़कर आम बागवानों को अतिरिक्त आय सृजन करने हेतु प्रेरित कर रहा है। बागों में हल्दी की खेती त्रिस्तरीय फायदा दे सकती है। पहला हल्दी की खेती से अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी। वहीं दूसरी ओर आम के बागों में कीड़े एवं बीमारियों का प्रकोप भी कम होगा। शुद्ध एवं औषधीय गुणों से परिपूर्ण हल्दी हर थाली तक पहुंचेगी। हल्दी में उपलब्ध करक्यूमिन तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और यह तत्व उत्तर भारत में उगाई जाने वाली हल्दी में 3.5 प्रतिशत से 5.4 प्रतिशत तक पाया जाता है। डॉ राकेश नैनवाल ने ब...