मेरठ, अगस्त 19 -- लोहियानगर के हसीन गार्डन में हल्दी के प्रोग्राम में घुसकर दो युवकों ने हंगामा कर दिया। विरोध करने पर आरोपितों ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस, आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हसीन गार्डन निवासी सावर पुत्र अख्तर ने बताया उनके यहां 16 अगस्त को हल्दी का प्रोग्राम था। इसमें डीजे पर डांस हो रहा था। महिलाएं भी मौजूद थी। इसी दौरान मोहल्ले के दिलशाद, अजमल वहां पहुंच गए और डांस करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर दी। आसपास के लोगों ने दोनों को समझाकर भेज दिया। इसके कुछ देर बाद दोनों वापस आए और घर में घुसकर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे शादी के घर में अफरातफरी मच गई। सूचना पर लोहियानगर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है...