कन्नौज, फरवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला गनेशचौधरी में उस समय कोहराम मच गया, जब दबंगों ने एक शादी वाले घर में घुसकर गालीगलौज कर मारपीट कर दी। पीडि़त महिला ने मोहल्ले के ही हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला गनेशचौधरी निवासी कुसुम गुप्ता पत्नी शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी पुत्री कंचन गुप्ता की शादी तय हो चुकी है। घर में उसका हल्दी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। तभी मोहल्ले के ही कुछ दबंग किस्म के लोग गालीगलौज करते हुए घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। चीखपुकार सुनकर जब मोहल्ले के लोग बीचबचाव करने पहुंचे, तब वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए हमलावरों में एक युवक अवैध तमंचा लहराते हुए उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। पड़ोसी हमलावरों के हमले से उसका पूरा पर...