मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- चैरिटेबल ट्रस्ट आओ हाथ बढ़ाएं की ओर से मंगलवार को आयोजित चौथे सामूहिक विवाह समारोह के उपलक्ष्य में रेड कारपेट में 11 बेटियों के हल्दी और मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेंटियों की शादी की सभी रस्में निभाई गई। इस दौरान ट्यूशन सेंटर के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया। बेटियों को सजाने-संवारने का दायित्व एनजीओ की सृष्टि अधिकारी ने निभाया। इस दौरान ज्योत्सना मुंजाल, अनीता गुप्ता, नीलम कोठीवाल, अनुभा गुप्ता, राजेश रस्तोगी, करनवीर सिंह, प्रबल पंत, सत्येंद्र गुर्जर, राघव रस्तोगी, प्रियंका भटनागर, सनी सेठी, अंकुर गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...