घाटशिला, जून 17 -- पोटका। हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर मेमू पैसेंजर ट्रेन चढ़ने के दौरान फिसल कर गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 5.30 बजे की है। मृतक का नाम बसंत विश्वकर्मा ( 48) है। जानकारी अनुसार हरहरघुटु निवासी मृतक बसंत विश्वकर्मा अपने साथी संजय शर्मा हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर गुरुमाईसिनी हाट जाने के लिए टाटानगर बादामपहाड़ मेमू पैसेंजर ट्रेन चढ़ रहे थे। ट्रेन चढ़ने के दौरान बसंत विश्वकर्मा का फिसल गए और प्लेटफार्म तथा ट्रेन के बीच गिर गए। गिरने से उन्हें गंभीर चोट लगी और मौके पर ही दम तोड़ दिया। बसंत विश्वकर्मा को बचाने के दौरान उनके साथी संजय शर्मा को भी सिर पर चोट लगने से घायल हुए। सूचना पाकर स्थानीय मुखिया देवी कुमारी भूमिज मौके पर पहुंची एवं घायल संजय को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव स्टेशन...