घाटशिला, सितम्बर 16 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के साइडिंग से कोयला व लौह अयस्क का असुरक्षित परिवहन प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है। इससे हाता व हल्दीपोखर तक लगभग 3 किमी तक का एनएच-220 मुख्य पथ पर आम नागरिकों का आवागमन मुश्किल हो गया है। यह आरोप कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव जयराम हांसदा व प्रखंड अध्यक्ष सौरव चटर्जी ने सोमवार को हाता में प्रेसवार्ता कर लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रदूषण पर शीघ्र रोक लगायी जाए। यहां सफाई मशीन का रोजाना उपयोग कर सड़क को स्वच्छ रखा जाए। कंपनी सीएसआर के फंड से इस क्षेत्र का विकास करे। सामने दुर्गापूजा का उत्सव है। पूजा के पूर्व यहां के प्रदूषण को कम नहीं किया गया तो पार्टी दुर्गापूजा उपरांत धरना प्रदर्शन करेगी। धूलकण उड़ने से व्यापक रूप से प्रदूषण फैला नेताद्वय...