घाटशिला, जून 9 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के हल्दीपोखर में पूर्व की भांति इस वर्ष भी शिव गाजन पूजा और छऊ नृत्य का आयोजन धूमधाम से किया गया। रविवार को जाम डाली यात्रा,गरिया भार और तीन टीमों द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। विधायक जाम डाली यात्रा में भाग लिया और भोक्ताओं का उत्साह बढ़ाया। मौके पर उन्होंने कहा कि हल्दीपोखर में शिव गाजन पूजा,छऊ नृत्य में संस्कृति की झलक दिखाई दिया। पार्षद सूरज मंडल सहित छोटे छोटे बच्चे भी उपवास रखकर भोक्ता बने जो शिव जी प्रति आस्था का प्रतीक है। जाम डाली यात्रा में सैंकड़ों भोक्ता शामिल हुए। यात्रा स्थानीय कमल तालाब से शुरू होकर बाजे गाजे के साथ कोवाली रोड, मुख्य बाजार, चावल बाजार, दुर्गा मंदिर होते हुए रंकिणी मंदिर पहुंचा एवं वापस शिव...