घाटशिला, मई 26 -- पोटका। प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज के द्वारा तीसरा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को पंचायत भवन में किया गया। शिविर में कुल 123 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाये गए आपरेशन सिंदूर अभियान के माध्यम से सेना के पराक्रम और शौर्य के सम्मान में यह रक्तदान शिविर आयोजित करना एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर पार्षद सूरज मंडल, साहित्यकार सुनील डे, गणेश सरदार, मनोज सरदार, सुदीप डे, मनोज राम,पूर्व मुखिया सुशील सरदार, मुखिया पुष्प लता मुंडा, पोल्टू मंडल, उत्पल बोस, जयदेव मंडल, सूरज मोदक, राजू गोप, मोना राय, रंजन दास, महेश साव, रोहित गुप्ता, बेनू मंडल, स्वरूप मोदक, ...