घाटशिला, अक्टूबर 29 -- पोटका, संवाददाता। कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर अस्पताल रोड निवासी गौरांग कैवर्त के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने, चांदी के जेवर एवं नगदी की चोरी कर ली। यह घटना मंगलवार अहले सुबह की है। इस संबंध में घर मालिक ने मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में गौरांग कैवर्त ने कोवाली थाना में 3.15 लाख रुपये की सामान व नगदी चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में कहा गया है कि वे परिवार के साथ गम्हरिया में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मंगलवार सुबह को पड़ोस में रहनेवाले भाई ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गयी है। सूचना पाकर मैं घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर के अंदर रखी आलमारी से सोने की चैन-2, सोने की कान की बाली-2, सोने की अंगूठी-1, सोने का लॉकेट-1, सोने का पदक-3, चांदी की चैन-4, लॉकेट-6, ...