रांची, अगस्त 17 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के सामने हल्के वाहन चालकों की मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ (असंगठित) का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल में बड़ी संख्या में चालक और यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव, पिपरवार एरिया अध्यक्ष निर्मल सिंह, एरिया सचिव गोल्डन प्रसाद यादव, एरिया अध्यक्ष डीप सिंह और आदेश गंझू सहित अन्य नेताओं ने चालकों की समस्याओं को शीघ्र समाधान करने की मांग की। नेताओं का कहना है कि हल्के वाहन चालकों को एचपीसी के अनुरूप वेतन, साप्ताहिक अवकाश और अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण कार्यों पर आंशिक असर देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...