रांची, अगस्त 18 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के सामने हल्के वाहन चालकों की मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ (असंगठित) की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल में बड़ी संख्या में चालक और यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रबंधन की ओर से अभी तक वार्ता की कोई पहल नहीं की गई है, जिससे चालकों और यूनियन नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव, पिपरवार एरिया अध्यक्ष निर्मल सिंह, एरिया सचिव गोल्डन प्रसाद यादव, एरिया अध्यक्ष डीप सिंह और आदेश गंझू सहित अन्य नेताओं ने कहा कि हल्के वाहन चालकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चालकों को एचपीसी (हायर पेस्केल कमेटी) के अनुरूप वेतन, साप्ताहिक अवकाश और अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी...