प्रयागराज, सितम्बर 24 -- चंद्रशेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) के सात एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। ज्वाइंट की कंक्रीट किए जाने और उसको मजबूती मिलने पर गुरुवार से हल्के वाहनों (चारपहिया) आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि 15 दिनों के बाद हल्के के साथ भारी वाहनों का भी आवागमन होना था लेकिन उसके लिए अभी ज्वाइंट उतना मजबूत नहीं हो सका है। इस वजह से बस और ट्रक जैसे वाहनों को 30 सितंबर के बाद पुल से एंट्री दी जाएगी। बता दें कि 10 सितंबर से पुल के ज्वाइंट की मरम्मत के लिए दोपहिया को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुरुवार से हल्के वाहनों के लिए पुल खोल दिया जाएगा। 30 सितंबर तक डिपार्टमेंट के अधिकारी ज्वाइंट की न...