नई दिल्ली, जुलाई 23 -- AI चैटबॉट्स ने दुनियाभर में धूम रखी है, यह मुश्किल से मुश्किल कामों को भी चुटकियों में निपटा सकता है। कई कंपनियों में तो एआई के कारण छंटनी तक हो रही है, क्योंकि अब इंसनों का काम एआई ही कर रहा है। लेकिन एआई जितना मददगार है उतना खतरनाक भी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एआई का इस्तेमाल करके केवल अच्छे कामों के लिए ही हो ऐसा जरूरी नहीं है। उदाहरण के लिए, साइबर अपराधी लोगों से पैसे ठगने की तरकीबें निकालने के लिए भी एआई का आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। डीपफेक, जो एआई द्वारा बनाए गए वीडियो के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, एक वैश्विक चिंता का विषय बनता जा रहा है और अब ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन बैंकों और वित्तीय संस्थानों से पैसे की सुरक्षा के लिए सबसे स्मार्ट एआई से भी ज्यादा स्मार्ट बनने का आग्रह कर रह...