नई दिल्ली, जुलाई 22 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददात राजधानी में पिछले 14 दिन में पांच हल्के भूकंप आने से लोगों के मन में यह भय हो रहा है कि कई यह बड़े भूकंप की चेतावनी तो नहीं। लेकिन इस बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के पूर्व कार्यालय प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक जेएल गौतम ने बताया कि भूकंप आने का कोई पूर्वानुमान नहीं किया जा सकता है। महेंद्रगढ़ देहरादून फाल्ट और फरीदाबाद के पास स्थित फाल्ट में हलचल के कारण भूकंपीय गतिविधियां हो रही हैं। दिल्ली एनसीआर से जो फाल्ट लाइन से भूगर्भीय हलचलें होती हैं हल्के भूकंप आना सामान्य है। उन्होंने बताया कि शोध में ऐसा भी पाया गया है कि छोटी छोटी तीव्रता के भूकंप के कारण बड़े भूकंप के खतरे कम हो जाते हैं। लेकिन कई बार यह पूर्व संकेत भी हो सकता है ऐसे में हल्के भूकंप किसी बड़े भूकंप आने का संकेत हो ऐ...