कानपुर, जून 4 -- कानपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दिखा। शहर में हल्के बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं। इससे दिन और रात का पारा सामान्य से काफी कम रहा। दिन का पारा 03 और रात का तापमान सामान्य से 04.5 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार के लिए कोई अलर्ट नहीं है। तेज धूप रहेगी और पारा भी चढ़ेगा। जून की शुरुआत में आंधी, पानी ने तापमान गिराया। बुधवार को कानपुर समेत आसपास के सभी जिलों में यलो से ऑरेंज अलर्ट रहा। शहर में कुछ समय ही असर दिखा। धूप की तपिश नहीं बढ़ी। फिर भी दिन का पारा 35.5 से 37.9 डिग्री पहुंच गया। इसके विपरीत रात का तापमान 26.0 से घटकर 23.2 डिग्री हो गया। वातावरण में नमी का प्रतिशत कम नहीं हुआ है। अधिकतम नमी 66 और न्यूनतम 42 फीसदी रही। तापमान बढ़ने के साथ नमी घटेगी। जब तक नमी नही...