छपरा, अगस्त 9 -- गड्ढे में तब्दील इन सड़कों पर प्रतिदिन हो रही है छोटी-मोटी दुर्घटना हिन्दुस्तान पड़ताल छपरा, एक संवाददाता। इस बार बरसात में शहर की दर्जनों सड़कें हल्के जल जमाव का भी दबाव नहीं झेल सकीं। गड्ढे में तब्दील इन सड़कों पर लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है। इन जर्जर सड़कों पर प्रतिदिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। वार्ड 45 के शंकर राय, हरिहर महतो,शंकर सिंह कुशवाहा, योगेंद्र राय, गोपाल राय, लखींद्र शाह, शंकर शर्मा, सुरेश शर्मा, सुदामा राय ,संतोष सिंह ने बताया कि मेन रोड घेघटा पशु मेला से पूर्वी रौजा,घारु टोला, रौजा ब्रह्म आश्रम से रौजा मठिया और पूर्वी रौजा निचला रोड की सड़कें बदहाल व जानलेवा बन चुकी हैं। इस रोड से आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। महिलाएं, बच्चे व बीमार रोगियों को ...